Integrated Shala Darpan Portal, Rajasthan - शाला दर्पण पोर्टल

Shala Darpan राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किया गया एक पोर्टल है। यह सिर्फ एक वेबसाइट ही नहीं है, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम है। जिसमे माता-पिता अपने बच्चे की स्कूल और शिक्षा से जुड़ी हर जानकारी ऑनलाइन देख सकते हैं। शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से माता-पिता घर बैठे ही अपने बच्चों की पढ़ाई पर नजर रख सकते है और उनके टीचर्स से ऑनलाइन बात करके उनसे जुडी हर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

इस वेबसाइट के जरिये स्कूल से जुडी कोई भी जानकारी आसानी से देख सकते है, जैसे- स्कूल सर्च करना, स्कूल की रिपोर्ट देखना, स्कूल टीचर्स की रिपोर्ट, बच्चों के एग्जाम के नंबर और रिजल्ट देखना, स्कीम देखना आदि। आइए अब जानते है, RajShalaDarpan के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से।

School Management Portals

Shala Darpan स्कूल लॉगिन का तरीका

शाला दर्पण पर लॉगिन करने की पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप नीचे दी है-

  • लॉगिन करने के लिए सबसे पहले आपको शाला दर्पण राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट https://rajshaladarpan.rajasthan.gov.in पर जाना है।
  • जंहा होम पेज पर आपको मेन्यू बार में “Login” का ऑप्शन दिखाई देगा। उसके ऊपर क्लिक करे उसके बाद वंहा दो ऑप्शन आएंगे। जिसमे से आपको स्कूल लॉगिन वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
Shala Darpan Login

  • सेलेक्ट करने के बाद वंहा एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
shala darpan school login details

  • इस पेज पर आपको कुछ जानकारी भरनी है, जैसे- Your User ID और Password
  • इसके बाद नीचे दिए गए कैप्चा कोड को पूरा करना है।
  • अब लॉगिन वाले बटन पर क्लिक करना है, इस प्रकार आप सीधे लॉगिन करके शाला दर्पण पोर्टल से पूरी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है।

स्टाफ लॉगिन की प्रक्रिया

अगर आप स्टाफ लॉगिन करना चाहते है तो उसके बारे में पूरी जानकारी नीचे देखें।-

  • स्टाफ लॉगिन करने के लिए सबसे पहले आपको शाला दर्पण राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट https://rajshaladarpan.rajasthan.gov.in पर जाना है।
  • जंहा होम पेज पर आपको “Login” का ऑप्शन दिखाई देगा। उसके ऊपर क्लिक करना फिर वंहा दो ऑप्शन आएंगे जिसमे से आपको स्टाफ लॉगिन को सेलेक्ट करना है।
shala darpan staff login

  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया फार्म ओपन होगा।
ShalaDarpan Staff Window

  • इस फार्म में आपको उपभोगकर्त्ता नाम और पासवर्ड भरना है।
  • आगे कैप्चा कोड को पूरा करना है और लॉग इन करें के बटन पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आपका स्टॉफ लॉगिन पूरा हो जाएगा।

स्कूलों के बारे में जानकारी

स्कूल पोर्टल के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-

  • सबसे पहले आपको शाला दर्पण पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट https://rajshaladarpan.rajasthan.gov.in पर जाना है।
  • जहाँ आपके सामने होम पेज ओपन हो जाएगा।
shala darpan school portal

  • इस पेज पर स्कूल प्रबंधक पोर्टल के बारे में सारे ऑप्शन दिए है- जैसे ज्ञान संकल्प पोर्टल, समग्र शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, निजी स्कूल पोर्टल, स्कूलों, कर्मचारी, नागरिक और छात्र।
  • इन सब ऑप्शन में से जिसके बारे में आपको जानकारी प्राप्त करनी है, उसके ऊपर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने अगले पेज पर पूरी जानकारी आ जाएगी।

स्कूल सर्च करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको शाला दर्पण पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट https://rajshaladarpan.rajasthan.gov.in पर जाना है।
  • जहाँ आपको मेन्यू बार में “स्कूलों” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
shaladarpan school search

  • उसके बाद वंहा “स्कूल खोजें” का एक पेज ओपन होगा।
school related list open

  • इस पेज पर आपको कई स्कूलों के ऑप्शन दिखाई देंगे, इन ऑप्शन में से आपको जिस स्कूल की खोज करनी है, उसे सेलेक्ट करे।
  • सेलेक्ट करते ही वंहा एक फार्म ओपन हो जाएगा।
select school details

  • इस फार्म में आपको जिला/ब्लॉक के अनुसार या पिनकोड द्वारा में से किसी एक ऑप्शन का सिलेक्शन करना है।
  • आगे आपको जिले का नाम चुने और माध्यमिक जैसे विकल्पों को पूरा करना है।
  • इसके बाद कैप्चा कोड को पूरा करना है और “खोज” के बटन पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आप आसानी से स्कूल सर्च कर सकते है।

स्कीम सर्च कैसे करें?

स्कीम सर्च कैसे करे की पूरी जानकारी नीचे दी गई है-

  • सबसे पहले आपको शाला दर्पण पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://rajshaladarpan.rajasthan.gov.in पर जाना है।
  • जहाँ आपको होम पेज पर “Citizen” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
shala darpan citizen portal

  • क्लिक करते ही वंहा एक नया पेज खुल जाएगा। जिसमे आपको “Search Schemes” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
search schemes

  • इसके तुरंत बाद सर्च स्कीम का एक फॉर्म ओपन होगा।
add schemes details

  • इस फार्म में आपको मांगी गई पूरी जानकारी भरनी है, जैसे- सबसे पहले आपको जेंडर को सेलेक्ट करना है, कि लड़का हो या लड़की उसके बाद “क्या आप अल्पसंख्यक है” या नहीं और आपके पास “बीपीएल कार्ड है” या नहीं।
  • उसके बाद नीचे अपनी आयु, आप कौन सी क्लास में है, आपकी कास्ट क्या है और फॅमिली इनकम को पूरा करना है।
  • अब कैप्चा कोड को पूरा करना है और सर्च के बटन पर क्लिक करना है।
  • आपकी स्क्रीन पर पूरी जानकारी आ जाएगी।

स्टाफ विवरण कैसे जानें?

स्टाफ विवरण को जानने की पूरी प्रक्रिया नीचे स्टेप बाय स्टेप दी गई है-

  • Staff Details जानने के लिए आपको सबसे पहले आपको शाला दर्पण पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट https://rajshaladarpan.rajasthan.gov.in पर जाना है।
  • जहाँ आपको मेन्यू बार में लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना है, क्लिक करते ही वंहा स्टाफ लॉगिन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद लॉगिन वाला पेज ओपन हो जाएगा वंहा आपको होम वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन हो जाएगा। इस पेज पर आपको स्टाफ विवरण वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है और स्टाफ विवरण के लिए एक फार्म खुल जाएगा।
shala darpan staff details

  • इस फार्म में आपको मांगी गई पूरी जानकारी भरनी है, जैसे स्कूल NIC-SD ID को दर्ज करना है।
  • अब कैप्चा कोड डालना है और “जाना” के बटन पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आपकी स्क्रीन पर स्टाफ विवरण की पूरी जानकारी आ जाएगी।

हेल्पलाइन

शाला दर्पण से जुड़ी किसी भी परेशानी के समाधान के लिए नीचे दिए गए संपर्क माध्यमों से सहायता प्राप्त करें।

  • Helpline number: 91-141-2700872, 0141-2711964
  • Email: bikanersd@gmail.com